मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को सीकर और अलवर सहित प्रदेश के कुछ जिलों मे हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जाहिर की है और प्रभावित क्षेत्रों मे तत्काल सर्वे करने के र्निदेश दिए है। श्रीमती राजे ने आपदा प्रबन्धन विभाग के अधिकारियों और प्रभावित जिलों के कलक्टर को र्निदेशित किया है कि रबी की फसल को ओलावृष्टि एवं बारिश से हुए नुकसान का आकलन करें और रिर्पोट जल्द से जल्द राज्य सरकार को भेजे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनको किसी प्रकार की कठिनाई नही आने दी जाएगी।