
सीकर, खाटूश्याम जी में बाबा श्याम के लक्खी मेले में परिवार से एक 7 साल का बच्चा रींगस पुलिस थाने के पास बिछुड़ गया, जिसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर आई तो चाइल्ड हेल्पलाइन टीम काउंसलर राकेश चिरानिया और सुपरवाइजर विनीत वर्मा मौके पर गए और बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालान के समक्ष पेश किया। बच्चे को पुनर्वास के लिए सदस्य बिहारी लाल बालान के माध्यम से बच्चे को परिजनों से मिलाया गया। उन्होंने बताया कि बच्चा हरियाणा का रहने वाला था।