झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ विधानसभा: मुकुंदगढ़ में 132 केवी जीएसएस, जाखल सीएचसी में बैडों की संख्या बढाई

झुंझुनूं. वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर में विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ विधानसभा को कई सौगातें दी है। इनमें करीब सवा दो करोड़ की सड़कें भी शामिल है। आज विधानसभा में की गई घोषणा के अनुसार मुकुंदगढ़ में 132 केवी जीएसएस की स्थापना करने और जाखल सीएचसी में बैडों की वृद्धि की घोषणा की गई है। जीएसएस की स्थापना होने से मुकुंदगढ़ व उसके पास पड़ौस के इलाकों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। तो वहीं जाखल सीएचसी में बैडों की संख्या बढने से विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा। इसके अलावा दो सड़कों की सौगात भी दी गई है। इनमें डेढ करोड़ रूपए की लागत से अरामी ढाणी में झालड़ी जोहड़ी से बुगाला बाईपास एवं मिश्राणी से लेकर पीपल जोहड़ तक सड़क पांच किलोमीटर की सड़क तथा 75 लाख रूपए की लागत से लाख की ढाणी सीमा से झटपट बालाजी होते हुए डूमरा तक सड़क ढाई किमी की सड़क बनेगी।

Related Articles

Back to top button