झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में सीवरेज के कार्य का होगा विस्तार, बगड़ पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत

झुंझुनूं. वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर में विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले की झुंझुनूं विधानसभा को भी सौगातें दी है। उन्होंने झुंझुनूं विधानसभा में करीब तीन करोड़ की सड़कें दी है। जिसमें प्रमुख रूप से 90 लाख रूपए की लागत से अगुणी ढाणी सोलाना से भुकाना बाइपास सड़क साढ़े तीन किलोमीटर, एक करोड़ रूपए की लागत से किठाना (सुलताना—किठाना सड़क) से सुलताना—खुड़ौत सड़क का डामरीकरण चार किलोमीटर की सड़क दी गई है। इसके अलावा जोड़िया से सिलारपुरी तक भी ढाई किलोमीटर की सड़क बनेगी। जिस पर एक करोड़ रूपए खर्च होंगे। सिलारपुरी, सूरजगढ़ विधानसभा का गांव है। लेकिन इस सड़क का निर्माण जोड़िया गांव से किया जाएगा। जो झुंझुनूं विधानसभा का गांव है। ऐसे में इस सड़क का फायदा दो विधानसभा क्षेत्र के लोगों को होगा। इसके अलावा झुंझुनूं शहर में सीवरेज लाइन के कार्य की घोषणा की है। सीवरेज लाइन के कार्य की घोषणा से शहर में शेष रहे इलाके भी सीवरेज से जुड़ जाएंगे। वहीं बगड़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को पॉलिक्लिनिक में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button