झुंझुंनू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 8 मार्च 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान के झुंझुनू जिले में अनेक कार्यक्रमों मे शिकरत करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि
प्रधानमंत्री अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 8 मार्च (गुरूवार) को प्रातः 11.40 बजे नई दिल्ली के सफदरगंज एयरपोर्ट से हेलिकोप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12बजकर 55 मिनट पर झुंझुनू की हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे।
श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री झुंझुनू में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत यहां की हवाई पट्टी पर आयोजित सभा स्थल पर राष्ट्रीय पोषण मिशन को लांच करेंगे एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरे देश में जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि तत्पश्चात प्रधानमंत्री दोपहर 2.35 बजे सभा स्थल झुंझुनू से हवाई पट्टी हैलीपेड के लिए रवाना होकर हैलीपेड़ से दोपहर 2.45 पर दिल्ली सफदरगंज एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।