चुरूताजा खबर

अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न

रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] श्री चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ के तत्वाधान में विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरूक्षेत्र द्वारा आयोजित परीक्षा रतनगढ़ में आज छात्रों व विद्यालयों में संस्कृति ज्ञान परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। संकुल प्रमुख लोकेश कुमार चौमाल ने बताया कि 3500 छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। रतनगढ़ तहसील के लगभग सभी विद्यालयों में संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं का उत्साह बहुत अच्छा दृष्टिगोचर हुआ। जिला सचिव त्रिविक्रम अपूर्वा ने बताया कि विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरूक्षेत्र द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा आधारित संस्कृति ज्ञान परीक्षा हर वर्ष पूरे देश में आयोजित करवाई जाती है इस वर्ष चूरू जिले के अंदर आदर्श विद्या मंदिर 47 और अन्य 400 विद्यालयों में कुल 25000 भैया/बहिनों, आचार्य व पूर्व छात्र इन सबने परीक्षा दी। इस परीक्षा को देश भर में करवाने का उद्देश्य हमारे ज्ञान विज्ञान हमारी संस्कृति इन सबकी जानकारी प्रत्येक बालक को मिले ऐसा उद्देश्य है। इस अवसर पर प्राध्यापक नागरमल प्रजापत, श्यामलाल प्रजापत, दिनेश कुमार तिवाड़ी, राजेश बशीर, दामोदर मंगलहारा, श्यामलाल शर्मा, पवन ठठेरा, श्यामसुन्दर ठठेरा, विनोद बालान, प्रकाश चन्द माली, नरेन्द्र प्रजापत, सुरेश कुमार, माधव शर्मा, औंकार सिंह, जीवण सिंह, दिलीप, प्रियवत पारीक, गिरधारी प्रजापत व बजरंग लाल आदि ने मार्गदर्शन में परीक्षा विधिवत् सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button