ताजा खबरसीकर

शेखावाटी हस्तशिल्प मेले का कल होगा समापन

सीकर, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा अरबन हाट सीकर में आयोजित 10 दिवसीय हस्तशिल्प मेले का समापन 26 मार्च 2025 बुधवार को सायंकाल 6 बजे चंग—ढप के कार्यक्रम के साथ होगा। हस्तशिल्प मेले में मंगलवार को लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले में जयपुर के हस्तशिल्प, नागौर के मिट्टी के बर्तन, जौधपुर के लेदर उत्पाद, बुटिक, रामगढ शेखावाटी का हस्तशिल्प फर्नीचर मेले में आने वाले आगन्तुकों को आकर्षित कर रहा है। मेले में अब तक 10 लाख से अधिक रूपयें की स्टॉल धारकों द्वारा विक्रय की गई है। अरबन हाट में बने ऑपन एयर थिएटर में शेखावाटी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा चंग—ढप का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button