झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने आमसभा में दी कानूनी जानकारी

सूरजगढ़, महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय कुम्हारों का बास में मंगलवार को काजड़ा सरपंच मंजू तंवर की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में सूरजगढ़ एसएचओ हेमराज मीणा मुख्य अतिथि रहे। काजड़ा पंचायत के ग्राम कुम्हारों का बास में थानाधिकारी हेमराज मीणा के पधारने पर सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा पुलिस टीम का सम्मान किया गया। आमसभा में एसएचओ हेमराज मीणा ने विद्यालय के बच्चों, स्टाफ व ग्रामवासियों को साइबर क्राइम, यातायात नियमों की जानकारी, गुड टच बैड टच, बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की नसीहत देते हुए कानूनी जानकारी दी। थानाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों के साथ प्यार से बातचीत की और उन्हें पढ़ लिखकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। थानाधिकारी हेमराज मीणा लोगों के बीच में जाकर निरंतर कानूनी जानकारी देकर आम जन को जागरुक कर रहे हैं। उनका यह प्रयास अपराध को रोकने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच मंजू तंवर ने भी सभा को संबोधित करते हुए पंचायत के विकास कार्यों सहित अन्य जानकारियां दी‌। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका माया शर्मा, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, महेंद्र कुमार शर्मा, जयप्रकाश कटेवा, महिला कांस्टेबल मधु व रवीना, शर्मिला, मंजूलता, अनीता, कुमारी सपना, नेहा धनखड़, सुनील गाँधी, प्रेम देवी, मनेश कुमारी, मनीषा, सुनील राजोरिया, दिनेश खाटीवाल, निखिल तंवर, रघुवीर लोवाड़िया, महेश मनीठिया, होशियार सिंह, सुगराराम, प्रभु खाटीवाल, जयवीर, इंदिरा देवी, तीजा देवी, पूनम, विमला आदि अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर सरपंच मंजू तंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया‌।

Related Articles

Back to top button