चुरूताजा खबरहादसा

बीहड़ में लगी आग, तीन दिन के भीतर दूसरी बड़ी आग की घटना

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में गर्वमेंट गोयनका स्कूल के पीछे गाजसर रोड पर मंगलवार दोपहर को बीहड़ में आग लग गई। आग ने सूखे पेड़-पौधों और कचरे को जलाकर राख कर दिया। आग किसानों के खेतों की तरफ बढ़ने लगी, जिससे किसान चिंतित हो गए।नगर परिषद की चार दमकलें मौके पर पहुंचीं। शुरुआत में आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकलों को भी नियंत्रण में करने में कठिनाई हुई। आग ने कुछ ही देर में सूखे और हरे पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने आग को खेतों की तरफ बढ़ने से रोकने में सफलता पाई। यदि आग खेतों तक पहुंच जाती तो गेहूं की पकी फसल को भारी नुकसान हो सकता था।यह इस क्षेत्र में तीन दिन के भीतर दूसरी बड़ी आग की घटना है। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह आग प्राकृतिक नहीं बल्कि असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई जा रही है। धुएं के कारण आसपास के निवासियों को सांस लेने में परेशानी हुई।घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार महेंद्र गहलोत और सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।

Related Articles

Back to top button