झुंझुनूताजा खबर

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षेत्र से बताया पारिवारिक जुड़ाव, कहा- सैनिक की बेटी हूं

नवलगढ़ के खिरोड़ में शहीद हवलदार रामजी लाल कटेवा की मूर्ति अनावरण सभा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की घोषणा

तुर्किनी जोहड़ से कैमरी की ढाणी तक 5 किलोमीटर सड़क की घोषणा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया याद

कहा- शहीदों की पार्थिव देह उनके घर तक पहुंचाने का काम वाजपेयी जी ने किया

झुंझुनूं, प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ तहसील के खिरोड़ में शहीद हवलदार रामजी लाल कटेवा की मूर्ति के अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। उन्होंने शहीद कटेवा की मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए मुर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहीदों के बलिदान को अमूल्य बताया। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने शहीदों की पार्थिव देह को शहीदों के घर तक पहुंचाने का कार्य शुरु किया था। दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैनिक कल्याण के क्षेत्र में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ शुरु करने के लिए आभार जताते हुए विगत 11 वर्षों में देश में सैनिक कल्याण और सुरक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में हुए कार्यों की भी जानकारी आमजन को दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंगलवार को बाड़मेर में आयोजित सभा में 30 हजार से अधिक संख्या में महिलाएं आईं, जो बड़ी बात है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षेत्र के शहीदों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया।

सभा में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने नौजवानों को देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए औऱ जनसभा में आने के लिए दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया। सभा को खंडेला विधायक सुभाष मील ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच पर शहीद कटेवा की वीरांगना प्रभाती देवी, पूर्व विधायक रतन जलधारी,सरपंच महावीर सिंह भांबू, पंचायत समिति सदस्या जानकी देवी मौजूद रही। मंच संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला और विजय हिंद जालिमपुरा ने किया। इससे पहले उपमुख्यमंत्री का नांगल समेत उदयपुरवाटी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आमजन और कार्यकर्ताओं ने महेंद्र चंदवा के नेतृत्व में स्वागत किया।

‘जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ दिया, उसके आगे सड़क क्या है…‘

उपमुख्यमंत्री ने नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल और शहीद के परिजनों की मांग को स्वीकार करते हुए तुर्किनी जोहड़ से कैमरी की ढाणी तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण शहीद कटेवा के नाम से करने की घोषणा की। उन्होंने घोषणा के बाद कहा कि शहीद कटेवा ने जो देश के लिए योगदान दिया है, जो बलिदान दिया है, उसके आगे यह सड़क क्या है?

नवलगढ़ में करवाए गए विकास कार्य भी बताए:

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि लोहार्गल के बरखंडी में रोप वे का कार्य शुरु हो रहा है। वहीं नवलगढ में ट्रोमा सेंटर, जिला अस्पताल, 90 करोड़ से अधिक की सड़कों की सौगात दी गई है।

Related Articles

Back to top button