
चूरू, जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 1200 भारी माल वाहनों व 630 बस मालिकों को अंतिम नोटिस जारी किए गए हैं।डीटीओ नरेश कुमार ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय को आवंटित 113.94 करोड़ रुपए के राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला परिवहन कार्यालय एक्शन मोड में है। अभी तक 96.35 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति की जा चुकी है। शेष 17.59 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति हेतु बकाया कर सूची उड़नदस्तों को देकर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बिना वैध बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, कर जमा व फिटनेस के संचालित पर जाने वाले वाहनों के पंजीयन निलंबन/निरस्त की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 1200 भार वाहनों व 630 यात्री वाहनों के पंजीयन निलंबन/निरस्त की कार्यवाही की जा रही है।