चुरूताजा खबर

श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानी, सालासर मेले का हो बेहतरीन प्रबंधन – जिला कलक्टर

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने लिया सालासर मेले के आयोजन की तैयारियों का जायजा

बैठक में दिए समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश, गौशाला का किया अवलोकन

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सोमवार को सालासर मेले के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया तथा इस संबंध में सालासर में हनुमान सेवा समिति सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सालासर मेले का बेहतरीन प्रबंधन करें। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां रखें तथा समस्त गतिविधियां समयबद्ध ढंग से पूरी करें। जिला कलक्टर ने कहा कि सालासर मेले के दौरान बिजली, पानी, चिकित्सा सहित व्यवस्थाएं एकदम दुरुस्त रखें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, अग्निशमन, कंट्रोल रूम एवं यातायात व्यवस्था प्रबंधित की जाए।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी व सुरक्षाकर्मी अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं का भी सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने मेले से संबंधित महत्त्वपूर्ण पॉइंट्स तथा यातायात, कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी ने मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी और सहयोग के लिए जिला कलक्टर को आश्वस्त किया। इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनियां, एएसपी दिनेश कुमार, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सुजानगढ़ तहसीलदार राजू देवी, यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी सहित प्रशासनिक अधिकारी, मेला समिति सदस्य आदि मौजूद रहे।

गौशाला का किया अवलोकन
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने श्रीबालाजी गौशाला का अवलोकन किया तथा व्यवस्थाएं देखी। जिला कलक्टर सुराणा ने गौशाला में गायों को चारा खिलाया तथा गौशाला परिसर में लगाए गए गोबर गैस संयंत्र का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button