चुरूताजा खबरहादसा

पिकअप की टक्कर से चाचा की मौत, भतीजा घायल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गई, जबकि उनका 20 वर्षीय भतीजा महेंद्र घायल हो गया।घटना उस समय हुई जब गांव बालरासर के रहने वाले विकास और महेंद्र अपनी कार से पिथिसर जा रहे थे। प्रेमनगर के पास वे सड़क किनारे अपनी कार के पास खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। डॉक्टरों ने विकास कुमार को मृत घोषित कर दिया।घायल महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उसने बताया कि पिकअप ड्राइवर लापरवाही से वाहन चला रहा था।रतननगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद के अनुसार, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घायल महेंद्र का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस पिकअप ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button