ताजा खबरसीकर

लोसल में रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

श्री राम दरबार सहित कई धार्मिक सजीव झांकियां होगी शोभायात्रा में शामिल

लोसल, [ओम प्रकाश सैनी] रामनवमी पर भगवान श्री राम की शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर श्री रघुनाथ जी मंदिर में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान 6 अप्रैल को भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए। श्री राम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि 6 अप्रैल को रथ पर भगवान श्री राम की झांकी सजाकर संतो‌ के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। शोभायात्रा को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए पांच डीजे, शिव बारात व तांडव नृत्य, 10 फुट के वीर हनुमान व बाल हनुमान सहित भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियां शामिल की जाएगी। हिंदू नव वर्ष व श्री राम नवमी कार्यक्रम को लेकर कस्बे के मुख्य मार्गो, चौक-चौराहों व प्रमुख मंदिरों को भगवा पताकाओं से सजाया जाएगा। इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी।श्री राम सेवा समिति की ओर से आयोजित बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल के सहयोग से 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बाद कस्बे के बाजार बंद रखे जाएंगे। वही रामनवमी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए श्रीराम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की टोलिया बनाकर कस्बे के गली मोहल्लों सहित नजदीकी गांवों के लोगों से संपर्क किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button