
तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा 2025’ का भी होगा शुभारंभ
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर का पंचम दीक्षांत समारोह 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे करेंगे। मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज और सारस्वत अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जगदीश प्रसाद सिंघल होंगे।
शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि पंचम दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 बैच के स्टूडेंट्स को उपाधियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की तीन शख्सियतों को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘प्रत्युषा 2025’ का भी शुभारंभ करेंगे। 28 मार्च को शाम 4:00 बजे राज्यपाल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन विद्वतजनों को शेखावाटी शिरोमणि और 10 विद्वतजनों को शेखावाटी भूषण से सम्मानित करेंगे।
दिखेगी कला, साहित्य और संस्कृति की झलक
कुलपति प्रो. राय ने बताया कि वार्षिकोत्सव में कला, साहित्य और संस्कृति की अद्वितीय झलक देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें शेखावाटी क्षेत्र की झलक और संस्कृति देखने को मिलेगी।
प्रोफेसर राय ने बताया कि प्रतिदिन अपनी संस्कृति, साहित्य व कला पर आधारित अनेक ज्ञानवर्धक सत्र चर्चाओं के साथ स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ कवि सम्मेलन, नृत्य और संगीत का शानदार माहौल देखने को मिलेगा।
स्टूडेंट के लिए होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुस्तक मेला, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, फूड स्टॉल और ‘दृष्टि’ फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी रहेगी। कुलपति प्रोफेसर राय ने बताया कि 29 और 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करने के लिए बौद्धिक सत्र होंगे।