
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर शर्मा ने बैठक में राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारिया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर शर्मा ने पीएचईडी ,एवीएनएल, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता,नगर परिषद,श्रम विभाग,पशुपालन विभाग, राजीविका सहित अन्य विभागों को पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना एवं प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल एवं जन सुनवाई में दर्ज प्रकरण, निस्तारण, ई—फाईलिंग की समीक्षा की गई तथा न्यून प्रगति वाले विभागों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
जिला कलेक्टर शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के साथ ही हैडपम्प मरम्मत के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को गर्मी के मौसम के मध्यनजर हीट वेब से बचाव के लिए सुरक्षा उपायो की जानकारी आमजन को देने के लिए प्रचार—प्रसार करने, अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की व्यवस्थाएं रखने, पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था, मंगला पशुधन योजना में पंजीयन प्रगति बढ़ाने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारियों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का 31 मार्च तक शत—प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाने, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग को मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों के लिए पेयजल एवं छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने—अपने कार्यालयों में शौचालयों की साफ—सफाई करने के साथ ही छतों पर पानी की टंकियों की साफ—सफाई करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि अप्रेल के प्रथम सप्ताह में सीएम की जिलों की रिव्यू समीक्षा बैठक आयोजित होगी , जिसके संबंध में सभी विभाग अपनी विभागीय योजनाओं का एक हाईपर लिंक तैयार करें, जिसमें पूर्व की बजट घोषणाओं, वर्तमान बजट घोषणाओं का संक्षिप्त विवरण अंकित किये जाने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों एवं ई-फाइल पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, नगर परिषद, वन विभाग को रिप्लाई फाइल अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सहायक कलेक्टर कल्पना, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।