
झुंझुनू, केशव आदर्श विद्या मंदिर झुंझुनू में 25. 3.2025 को आयोजित होने वाली चिंतन बैठक की पूर्व तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें केशव आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा,कार्यालय प्रमुख प्रेम प्रकाश सैनी उपस्थित रहे। जिला व्यवस्थापक राजेंद्र कुमार गोयन ने बताया की बैठक प्रातः 10:00 बजे से लेकर साय: 5:00 बजे तक आयोजन की जाएगी। जिसमें विद्या भारती शिक्षण संस्थान जयपुर के प्रांत मंत्री डॉक्टर बृजमोहन वर्मा व प्रांत प्रांत सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ का मार्गदर्शन मिलेगा। इस बैठक में आदर्श शिक्षण संस्थान झुंझुनू की समस्त जिला कार्यकारिणी और जिले के समस्त प्रधानाचार्य, स्थानीय समितियों के संरक्षक,अध्यक्ष व्यवस्थापक, कोषाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।