
चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में लाईट्स पोर्टल पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों को लेकर निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि विभागों के अधिकारी अपने विभाग कार्यालयों से संबंधित उच्च न्यायालय जोधपुर, जयपुर एवं विभिन्न अधीनस्थ न्यायालयों में विचाराधीन रेड/ग्रीन/ऑरेन्ज कैटेगरी के न्यायित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ लाईट्स सॉफ्टवेयर में न्यायिक प्रकरणों के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इस दौरान उन्होंने 01 से 10 वर्ष, 10 वर्ष से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक लंबित न्यायिक प्रकरणों, राज्य सरकार के विरूद्ध निर्णित प्रकरणों की पालना 03 माह से 01 वर्ष, 01 वर्ष से अधिक एवं अपील से शेष प्रकरण, लाईट्स सॉफ्टवेयर में जवाबदावा पेश करने से शेष न्यायिक प्रकरण 03 माह से 01 वर्ष एवं 01 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों सहित विभिन्न बिन्दुओं को लेकर समुचित निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, एसीईओ दुर्गा ढाका, सानिवि एसई पंकज यादव, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।