पाबंद करने के बाद भी परिजनों ने किया नाबालिगा का विवाह
शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन आया हरकत में, शादी में सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
रतनगढ़ तहसील के गांव सांवतिया का है मामला, एएसआई गिरधारीलाल की रिपोर्ट पर हुआ है मामला दर्ज
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नाबालिगा की शादी नहीं करने के लिए पाबंद करने के बाद भी उसकी शादी कर देने पर परिजनों के खिलाफ रविवार को रतनगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने एएसआई गिरधारीलाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिले के गांव खेतड़ी निवासी सोनूसिंह ने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में नाबालिगा की शादी करवाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए तथा रतनगढ़ तहसील के गांव सांवतिया पहुंचकर परिजनों को नाबालिगा की शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया था तथा इस संबंध में नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन पाबंद करने के बाद भी परिजनों द्वारा नाबालिगा की शादी करवा दी गई, जिसकी सोनूसिंह ने आयोग एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बाल विवाह में सहयोग करने एवं इसके लिए प्रोत्साहित करने वाले लोगों के खिलाफ एएसआई गिरधारीलाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार के सुपुर्द की है।