झुंझुनू, इस्लामपुर के निकटवर्ती ग्राम मुरौत में अनिल महला के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। भारतीय जनता पार्टी नेता राजेंद्र भाम्बू ने गांव मुरौत का बास में भाजपा कार्यकर्ता अनिल महला के जन्मदिन पर आयोजित ब्लड कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । आयोजित कैंप में रक्तदान करने वाले सभी युवा साथियों को एक घड़ी, पौधा एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर रजत बामिल , रवि मीणा , विकास कुमावत , रोहित योगी , रमेश कुमावत , राहुल टेलर , प्रशांत शर्मा , नरेंद्र भूरिया , सूरज सोनी , कैप्टन सहीराम महला , बिरजू सिंह , मदनलाल , राम सिंह , मोबसिंह , रामस्वरूप बुडानिया ,कैप्टन नरेंद्र महला , अमृतपाल महला , घासीराम महला , जगमाल बुडानिया , अभिषेक महला , राजेंद्र रेप्सवाल , महेंद्र महला , भाल सिंह खेदड़ , भागीरथ मल राव , रितिक बुडानिया , विनय महला , विनीत , राहुल , विपिन , रमन , सचिन , कृष्ण बुडानिया , ओमप्रकाश मीणा , संजय शर्मा , मनोज कुमार , प्रताप सिंह महला , मनोज कुमार बुडानिया , चंद्रपाल महला , धर्मपाल महला , ओमप्रकाश महला , नीलेश बुडानिया सहित बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य लोग व युवा उपस्थित रहे ।