108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
ईएमटी व पायलट ने करवाया सावधानीपूर्वक प्रसव
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के सरकारी अस्पताल से जनाना अस्पताल ले जाते समय प्रसूता ने ईएमटी व पायलेट की सुझबुझ से 108 एंबुलेंस में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसुता सुमन पत्नी मुकेश वार्ड 19 को लेकर परिजन बुधवार सुबह जब कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचे तो महिला चिकित्सक सिंधु भटैया ने प्रसूता में खून की कमी को देखते हुए उसे जनाना अस्पताल झुंझुनूं के लिए रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस के ईएमटी राजेश सांगवान व पायलट प्रसूता को लेकर झुंझुनूं जा रहे थे बगड़ से निकलते ही प्रसूता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई ईएमटी राजेश सांगवान व पायलेट संजय ने गाड़ी को रोककर सावधानी पूर्वक प्रसव करवा के जच्चा व बच्चा दोनों को जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया ईएमटी राजेश सांगवान ने बताया कि प्रसव जटिल था लेकिन एम्बुलेंस में सभी सुविधाएं होने के कारण समस्या नहीं हुई।