राज्य भर से 18 टीमें ले रही प्रतियोगिता में भाग
रींगस (अरविन्द कुमार) , कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में हॉकी संघ सीकर के बैनर तले आज रविवार को दसवीं राज्य स्तरीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल थे, विशिष्ट अतिथि स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, सेवानिवृत्त डीवाईएसपी पैमाराम चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष बोदुराम कुमावत, हॉकी संघ राजस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत व महासचिव मित्रानंद पूनिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसडब्ल्यूएम के सीईओ अविनाश भार्गव ने की। प्रतियोगिता 3 नवंबर से 11नवंबर तक आयोजित की जा रही है,जिसमें राज्य भर से 18 टीमें भाग ले रही है। मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने व हार जीत खेल के दो पहलू होने की बात कही। उद्घाटन मैच सीकर व भरतपुर के बीच खेला जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मंगल चंद कुमावत ने किया। हॉकी संघ सीकर के पदाधिकारी शिवदयाल बगड़िया, हरि सिंह शेखावत, गणेश राम यादव ने सभी अतिथियों का साफा बंधवा कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।