प्रशासन द्वारा उपखंड में मजदूरी करने वाले प्रवासी को
सूरजगढ़ (के के गाँधी) प्रशासन द्वारा उपखंड में मजदूरी करने वाले 127 प्रवासी मजदूरों को उनके घर रवाना किया गया। सोमवार सुबह उपखंड के बिहारी मजदूरों को तहसील कार्यालय में बुलाकर मेडिकल टीम द्वारा चेकअप करवाया गया। कस्बे के सामाजिक संगठन जीवन ज्योति रक्षा समिति वचन सतर्कता समिति द्वारा मजदूरों के खाने, नाश्ते, पानी, मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई। प्रशासन द्वारा सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को राजस्थान परिवहन निगम की चार बसों से झुंझुनूं भेजा गया जहां से जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनकी घर रवानगी की गई। एसडीएम अभिलाष चौधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक क्षेत्र में काम करने वाले यूपी के 823 एमपी 251, उत्तराखंड 27, चित्तौड़गढ़ 27 मजदूरों को उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई। मंगलवार को बिहार के 127 मजदूरों को उनके घर रवाना किया गया।