ताजा खबरसीकर

150 जरूरतमंद लोगों को भामशाहो के सहयोग से सरपंच ने बांटी राहत सामग्री

ग्राम पंचायत बुर्जा की ढाणी में

अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बुर्जा जी की ढाणी में आने वाले सभी राजस्व गांव के 150 परिवारों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण केंद्र राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना में लॉकडाउन के तहत घरो में ही रहकर सुरक्षित रहने के कदम को कारगर कर भामाशाहो से प्राप्त राहत सामग्री को सरपंच रामकिशन यादव के नेतृत्व में घर घर जाकर सोशल डिस्टेंस रखकर 10 किलो आटा 500 ग्राम तेल ,500 ग्राम दाल, नमक, मिर्च ,हल्दी वितरित की गई। उपसरपंच हेमराज वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल मीणा, कनिष्ठ सहायक नृसिंह लाल मानोता तथा गॉव के बाबूलाल यादव, महेश मीणा, धर्मपाल यादव ने घर में रहने के लिए जागरुक करते हुए ग्राम पंचायत में आने वाले सभी गॉवो में सेनेटाइजर का छिड़काव कर मास्क बाटने तथा खाद्य सामग्री वितरण में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button