झुंझुनूताजा खबर

151 दीपक जलाकर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया

ब्राह्मण समाज द्वारा

झुंझुनूं, अक्षय तृतीया के पावन पर्व भगवान परशुराम जयन्ती के शुभ अवसर पर स्थानीय चूणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में ब्राह्मण समाज द्वारा प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियाँ के नेतृत्व में पूजा अर्चना व 151 दीपक प्रज्वलित कर परशुराम जयन्ती मनायी गई । पंडित कमल कांत शर्मा ने विधि विधान से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना व मंगल आरती करवाई। कमल कांत शर्मा ने बताया कि इस पावन पर्व पर बहुत ही सादगी के साथ भगवान परशुराम को नमन कर घर घर में दीप प्रज्वलित कर समाज के सभी वर्गों ने ज़िले भर में भगवान परशुराम की जयंती मनाई। उमा शंकर महमियाँ ने बताया कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के चलते सरकार व प्रशासन द्वारा निर्देशित क़ानून को ध्यान में रख सोशियल डिस्टेंस की पालना करते हुए पुरोहित बगीची में ओम व स्वास्तिक आकार में दीपक रंगोली बनाकर समाज के पाँच लोगों द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती सादगी के साथ दीपावली के रूप में मनाई । इस मौक़े पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पवन पुजारी, कृष्ण कुमार छक्कड,पूर्व पार्षद राकेश सहल, पार्षद संजय पारीक, मनोज व्यास, चंद्र प्रकाश जोशी ने दीपों को सजाकर प्रज्वलित कर भगवान परशुराम को याद किया।

Related Articles

Back to top button