तिरंगा विशाल यात्रा का जगह-जगह क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] पालिका क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष में वीर शहीद वीरांगनाओं के सम्मान में भव्य विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर मंत्री प्रदीप सैनी ने बताया कि भव्य तिरंगा यात्रा गोपीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार पोस्ट ऑफिस बस स्टैंड शाकंभरी गेट पुलिस थाना घूम चक्कर नई सब्जी मंडी चुंगी नंबर 3 जांगिड़ कॉलोनी होते हुए पंचवटी स्थित खेल मैदान में समापन किया गया इस दौरान भव्य रैली को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झुंझुनूं, सीकर द्विविभाग संगठन मंत्री शमशेर सिंह चौहान थे। मुख्य अतिथि मिस इंडिया डॉ. जया मीणा थी। विशिष्ट अतिथि लोहागर्ल धाम सूर्य मंदिर के अवधेश आचार्य, साध्वी योगश्री सरजू सागर कोट बांध, वीरांगना मुंगी देवी, प्रान्त सहमंत्री संजय गुर्जर, जिला सयोजक पंकज सैनी रहे। चौहान ने तिरंगा रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि अखंड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है। साथ ही शहीद परिवार की विरांगनाओं का सम्मान किया यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि शहीद भगवान का रूप होते हैं, शहीदों के स्मारक किसी तीर्थ से कम नहीं होते हैं। हमें सदेव शहीद परिवार के प्रति सम्मान रखना चाहिए। साध्वी योगश्री सरजू सागर कोट बांध ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मिस इंडिया जया मीणा ने कहा की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिस राष्ट्रभक्ति की भावना से देश हित के लिए काम करते हैं। यह बहुत ही प्रशंसनीय है। तिरंगा रैली से पूरे भारतवर्ष को संदेश जाना चाहिए कि हम एक अखंडता के साथ हमारे राष्ट्र हित में कार्य कर रहे हैं। प्रान्त सहमंत्री संजय गुर्जर ने कहा की एबीवीपी सैदेव राष्ट्रहित में काम करता है।
जिला सयोंजक पंकज सैनी ने कहा की एबीवीपी ने सदैव राष्ट्रहित के साथ-साथ राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ाने का प्रयास किया है। यह कार्य चाहे कश्मीर के लालचौक पर तिरंगा फहराना हो, चाहे उदयपुरवाटी में तिरंगा रैली निकालनी हो, हमेशा से युवाओं को प्ररेणा देने वाले कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। मंच संचालन नगर सहमंत्री लोकेश सैनी ने किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, रवि सैनी, संदीप सैनी, रामवीर चनेजा, उत्तम सैनी, नितेश सैनी, मुकेश तंवर, अनूप सैनी, विनय सैनी, रजत मौर्य, दीपक सैनी, योगेश सैनी, बबलू सैनी, राहुल सैनी, रोहित शर्मा, विजय शर्मा, विकाश गुर्जर, प्रशांत सैनी, राजवर्धन, सचिन राठी, अजय शेरावत, करण वीर, राहुल रोहिला, प्रिया, नीतू, पूजा, मोनिका, सीमा, नीलम कंवर, शुभम सैनी, संदीप, अजय शर्मा, विकाश सैनी, निशा कंवर, शर्मिला कुमावत, उजाला कुमावत सहित सर्व समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।