749 को लगाई गई प्रिकॉशन डोज / कोविड-19 टीकाकरण
जिलेभर में 6239 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका
सीकर, जिले में चल रहे कोविड.19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को जिले के 6239 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 6239 लोगों को टीका लगाया गया। 776 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 4714 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। वही 749 को अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई गई।
15 से 18 एज ग्रुप के 152 बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। 18 से 44 आयु वर्ग के 497 युवाओं को पहली डोज लगाई गई। 3505 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से अधिक आयु के 89 को पहली और 812 को द्वितीय और 60 व इससे अधिक आयु के 38 को पहली और 393 को द्वितीय डोज लगाई गई।। इसके अलावा 1 हैल्थ वर्कर्स को द्वितीय और 133 को प्रिकॉशन, 3 फ्रंट लाइन को दिव्तीय और 61 को प्रिकॉशन डोज लगाई गई। वही 60 वर्ष की एज ग्रुप के 555 लोगो को अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई गई।