झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा“ के अन्तर्गत 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की 152वीं जयंती ‘‘गाँधी सुमिरन दिवस’’ के रूप में मनाया गया तथा साथ ही लाल बहादूर शास्त्री जयंती भी मनायी। एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर व हॉल में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्राओं को महात्मा गाँधी व लाल बहादूर शास्त्री की जीवनी से अवगत कराते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के विषय में बताया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने छात्राओं को गाँधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को अपनाकर उन पर चलने के लिए प्रेरित किया। एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश ने छात्राओं को बताया कि हमें भी गाँधीजी के सत्य व अहिंसा के आदर्श को अपनाने के साथ-साथ अस्पृश्यता निषेध व स्वच्छता से संबंधित नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेविकाओं ने भी गाँधीजी के जीवन-दर्षन पर वार्तालाप की। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी अन्जु सैनी, समस्त स्टाफ सदस्य व सभी छात्राएँ उपस्थित रहे।