खाचरियावास में 256 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] युवा जन कल्याण समिति खाचरियावास के तत्वावधान में शुक्रवार को 15 वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 256 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ राजेंद्र सिंह शेखावत, अभिमन्यु सिंह राजवी, मूलसिंह अलोदा ने किया। समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि शिविर में आसपास के लोगों ने रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रवि पुजारी ने बताया कि शिविर में महिला चिकित्सालय ब्लड बैंक सांगानेरी गेट जयपुर, श्री कल्याण ब्लड बैंक सीकर, जनकल्याण ब्लड बैंक जयपुर, बी डी मेमोरियल ब्लड बैंक जयपुर की टीमों ने रक्त संग्रहित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश प्रभारी व भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने भी शिविर में शिरकत की। इस दौरान 45 बार रक्तदान करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार शर्मा खाचरियावास, पत्रकार लिखासिंह सैनी, विनोद सैनी, दुर्गेश कुमावत गौशाला मार्केट दांता सहित सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में महर्षि परशुराम महाविद्यालय दांता के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक की टीमों के लिए अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर उमाडा़ पूर्व सरपंच रामसिंह शेखावत, श्रवण बुरड़क, जितेंद्र मिश्रा, नरेश पारीक, जीतू नायक, सदीक मंसूरी, समद खान, पूरण शर्मा, देवेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत सहित जनप्रतिनिधि व भामाशाह उपस्थित रहे।