राजस्व विभाग के पेंडिंग चल रहे कार्यों के लिए जिम्मेदार
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई जिसमे जिला कलेक्टर ने विभाग के पेंडिंग चल रहे कार्यो तथा बजट घोषणा के अपूर्ण चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ यादव ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत तहसील स्तर से किए जाने वाले कार्यों तथा इस योजना के पात्र किसानों से रिकवरी, बजट घोषणा के अनुसार खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नए पात्र लाभार्थियों को जोड़ने, विभिन्न आयोग के लंबित प्रकरणों की स्थिति, मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता प्रकरण, राजस्व अभियोगों के निस्तारण, सीमाज्ञान तथा पत्थरगढ़ी के प्रकरणों, राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत दर्ज एवं निस्तारित प्रकरण, तहसीलवार निर्णय से शेष नामांतरणकरण की ऑनलाइन स्थिति, चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामलों का निस्तारण, सरकारी भूमि पर बनाए गए मकानों, राजकीय भूमि पर भी अतिक्रमण के मामलों, रोका,रोड़ा एक्ट के तहत विचाराधीन प्रकरणों में राशि की वसूली से संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज़िले में नई बनने वाली सीएचसी और पीएचसी के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए तथा पालनहार योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दिसंबर माह के अंत तक बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करवायें, एक्सीडेंट हॉटस्पॉट्स की पहचान कर आवश्यक निर्माण कार्य करवायें जाए तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे मामलों को प्रमुखता से लेते हुए समय पर इनका निस्तारण करें तथा सभी उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में मिड डे मील पोषाहार पहुंचा या नहीं तथा विभिन्न आयोगों के लंबित चल रहे प्रकरणों को प्रमुखता से लेते हुए इनका निस्तारण करें।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के पेंडिंग चल रहे कार्यों के लिए जिम्मेदार पटवारियों और सम्बंधित अधिकारियों की इंडिविजुअल रिपोर्ट पेश करें तथा उनको 17 सीसी नोटिस दिया जाएं,सीमा ज्ञान और पत्थलगड़ी के मामलों में सुनिश्चित करें कि पटवारी इसकी सुस्पष्ट रिपोर्ट बनाएं और अगर ऐसा नहीं करें तो उनको नोटिस जारी करें तथा इन मामलों में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार स्वयं मोकास्थिती पर जाकर मामलों का निरीक्षण करें, काश्तकारों के काम जानबूझकर रोकने वाले राजस्व कार्मिको को नोटिस जारी किए जाएं, बँटवारे से संबंधित मामलों में तहसीलदार अपने स्तर पर खातेदारों को मोटिवेट करके इन मामलों को निपटाए ताकि लोगों को वकीलों के चक्कर न काटने पड़े, राज्य विभाग के छोटे-छोटे कार्यो के लिए लोग सीधे कलेक्टर परिसर में कलेक्टर के पास आते हैं इसके लिए जिम्मेदार पटवारियों को नोटिस जारी किया जाए तथा जिला कलेक्टर से आदेश मिलने के बावजूद संबंधित कार्य नहीं होने के कारण नेछवा तहसीलदार को संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नीमकाथाना अनिल महला तथा जिले के सभी उपखंड अधिकारी,तहसीलदार सहित बैठक से जुडे संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।