ताजा खबरसीकर

पिपराली पंचायत समिति के 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 171 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

84 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापिस लिए

सीकर, पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के लिए रविवार को पिपराली पंचायत समिति के 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नाम वापसी के बाद 171 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि शनिवार को 259 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे जिनकी संवीक्षा में 255 नामांकन पत्र वैध पाए गए तथा 84 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापिस ले लिए है। अब 26 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 171 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत बाजौर, बैरी में 6-6, भादवासी 3, चैनपुरा 5, दादिया 6, धर्मशाला 9, दौलतपुरा 6, गोकुलपुरा 11, गुंगारा 6, जुराठड़ा 9, कटराथल 6, कोलीड़ा 10, कुड़ली 9, कुशलपुरा व मलकेड़ा में 6-6, पलासरा 5, पिपराली 11, पुरोहित का बास व राधाकिशनपुरा 4-4, रघुनाथगढ़ 11, राजपुरा व सकराय में 2-2, शिवसिंहपुरा 9, श्यामगढ़ 8, सिंहासन 5, तारपुरा में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि मतदान 28 सितम्बर (सोमवार) को प्रातः 7.30 बजे से 5.30 बजे तक करवाया जाएगा तथा मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान के तुरन्त पश्चात की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 29 सितम्बर 2020 को करवाया यजाएगा।

Related Articles

Back to top button