मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया
झुंझुनू, मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि समाज के युगपुरुष स्व. बी एल चिरानिया की स्मृति में संस्थान हर वर्ष वार्षिक महासम्मेलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करता है। आज की बैठक में समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।इस संबंध में संस्थान की आगामी गतिविधियों की कार्ययोजना हेतु प्रोफेसर जयलाल सिंह की अध्यक्षता में अम्बेडकर पार्क में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक महासम्मेलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह की रूपरेखा बनाई गई। संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि बी एल चिरानिया का समाज में अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने अपने जीवन काल में समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका में रहकर अनेकों कार्य किए। जिनको समाज कभी भुला नहीं सकता। इसलिए चिरानिया समाज के युग पुरुष की भांति पूजनीय है। उनकी स्मृति में संस्थान आगामी 26 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर एक विशाल समारोह का आयोजन किया जाएगा। महासचिव कैप्टन भाताराम ने बताया कि समारोह में झुंझुनूं जिले की अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। दसवीं, बाहरवी,कॉलेज में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान बच्चों का,राजकीय सेवा में नवचयनित प्रतिभाओं तथा सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका रखने वाले समाज सेवकों का सम्मान किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर जयलाल सिंह ने बताया कि मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान समाज की दिशा और दशा बदलने में हमेशा कार्य करता रहता है । समाज मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के योगदान को कभी भुला नहीं सकता है इसलिए समाज के प्रत्येक प्रबुद्धजन नागरिक को मिलकर इस प्रतिभा सम्मान समारोह में अपना योगदान देकर सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है। इस दौरान रामनिवास भूरिया,प्रोफेसर जयलाल सिंह,संतोष आल्हा,राम प्रसाद आल्हा, बजरंग लाल जाखड़,महिपाल जाखड़, रामप्रकाश,डॉक्टर निमिष नेमीवाल,दिलीप सिंह भूरिया,मदन लाल जिनागल,गौरुराम चौरा, रामप्रसाद झाझरा,अरविंद कुमार कसेरू, मोहनलाल मेघवाल,सीताराम बास बुडाना,राजेश बजाड़,प्रदीप चंदेल, शक्ति सिंह महरिया,सुभाष सेवदा, सीताराम सेवदा, निवास कुमार सरोवा, धर्मपाल शीला,मनीराम देवरोड,श्रवण कुमार बरवड,खमाण चंद्र वर्मा,गंगाराम गोरा,नंदलाल वर्मा,हरलाल सिंह, सत्यवीर,मदनलाल गुडेसर, सुमन लता गुडेसर,डॉ सुमन नेमीवाल,वंदना नेमीवाल,भागीरथ नेमिवाल, कप्तान भाताराम,सुरेंद्र सिंह कड़वासरा,एडवोकेट मुकेश कलवा, नानडराम बुगालिया मधु खन्ना,सुनील खटीक,महेंद्र सिंह रंगा,ओमप्रकाश मरोडिया,अंकित बड़जातिया,सूर्य प्रकाश तंवर,मुकेश कुमार डेबाणा, एडवोकेट जगदीश वर्मा सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।