झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

19 से निकाली जाएगी दिव्य संदेश यात्रा

पंडित गणेशनारायण बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव पर

चिड़ावा, जन-जन की आस्था के प्रतीक परमहंस पंडित गणेशनारायण बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव पर निकलने वाली दिव्य संदेश यात्रा इस बार जिले में बाबा की अलख जगाएगी। बावलिया बाबा भक्त मंडल व भगवत जन कल्याण मिशन के तत्वावधान में पिछले 8 वर्षों से निकाली जाने वाली यात्रा बाबा के कृपाशिष्य वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में 19 से 23 दिसंबर तक निकाली जाएगी। यात्रा संयोजक मुकेश जलिंद्रा एवं आयोजन समिति के प्रमुख धर्मपाल सिंह मिठारवाल ने बताया कि 19 दिसंबर को सुबह सवा नौ बजे बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर से यात्रा का शुभारंभ होगा। 19 दिसंबर को यात्रा खेमू की ढाणी, अरड़ावता, सारी, गिडानिया, झांझोत होते हुए सुलताना पहुंचेगी। यहां मंगलपाठ के बाद रात्रि विश्राम होगा। 20 दिसंबर को किठाना, गिद्दा की ढाणी, लोयल, चनाना, भाटीवाड़, छावसरी होते हुए रात्रि को केड सती मंदिर में यात्रा का ठहराव होगा। 21 दिसंबर को बालाजी, जाखल, बुगाला, गुढ़ा, उदयपुरवाटी होते हुए चिराना यात्रा पहुंचेगी। यहां मंगलपाठ व रात्रि विश्राम होगा। 22 दिसंबर को यात्रा चिराना से रवाना होकर झाझड़, बसावा, खिरोड़, नवलगढ़ होते हुए मुकुंदगढ़ मंडी में मंगलपाठ के बाद रात्रि विश्राम होगा। 23 दिसंबर को यात्रा मंडावा, चूड़ी अजीतगढ़, झुंझुनूं, बगड़ होते हुए चिड़ावा में कॉलेज रोड स्थित पोद्दार पार्क के परमहंस पीठ महालक्ष्मी धाम में पहुंचकर संपूर्ण होगी। यात्रा के कार्यक्रम में बाबा के रथ का यात्रा मार्ग पर अन्य स्थानों पर भी स्वागत, सत्कार होगा और इस दौरान बाबा की आरती होगी। वहीं बाबा का प्रसाद, पुस्तक, फोटो वितरित किए जाएंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर महालक्ष्मी मंदिर परिसर में वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button