झुंझुनूताजा खबर

20 अगस्त से प्रारम्भ होगी इंदिरा रसोई

जिले की सभी नगर पालिका स्तर पर

झुंझुनू, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा रसोई के तहत जिले की सभी नगर पालिका स्तर पर 20 अगस्त से संचालित होने वाली इन रसोई के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवेदन मांगे गए थे। बुधवार को इसके संबंध में जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र झुंझुनू के लिए तीन जगहों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन तीन जगहों के लिए 10 लोगों ने आवेदन किया था। इसी प्रकार बगड नगर पालिका, मण्डावा, चिड़ावा व नवलगढ़ के लिए 3-3, नगर पालिका विद्या विहार पिलानी, सूरजगढ, खेतडी, उदयपुरवाटी के लिए एक-एक, बिसाउ, मुकुन्दगढ व पिलानी के लिए 2-2 आवेदन प्राप्त हुए थे। बुधवार को जिले के सभी स्थानीय निकायों में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई योजना के सफल संचालन, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक के दौरान इनको कार्य विभाजन के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाधिकारी दीपिका सोहू, रसद अधिकारी अमृत लाल, नगर परिषद आयुक्त रोहित मील सहित सभी नगर पालिकाओं के ईओ, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सविता रावत, महेश कुमार, दिनेश कुमार, रसोई के लिए आवेदनकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button