एक्टिव केस की संख्या 1436 हुई, पूर्व संक्रमित 172 हुए स्वस्थ
सीकर, जिले में कोरोना वायरस की तीसरी लहर दिन प्रतिदिन खतरनाक साबित होती जा रही है। जिले में मंगलवार को 204 नए कोरोना वायरस पॉजीटिव आए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1436 हो गई है। पूर्व संक्रमित 172 स्वस्थ हुए है। तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही चिकित्सा विभाग मुश्तैदी सेे आमजन को बचाने में जुटा हुआ है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में मंगलमवार की 204 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं। क्लॉज कांटेक्ट में आने से 36, हैल्थ वर्कर 4, रैन्डम सैम्पलिंग में 33, लक्षणात्मक 123, यात्रा करने से पहले व बाद में करवाई गई जांच में 7 और ऑपरेशन से पहले करवाई गई जांच में 1 व्यक्ति पॉजीटिव आया है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 28, फतेहपुर ब्लाक में 1, खण्डेला ब्लॉक में 5, कूदन ब्लॉक में 46, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 3, नीमकाथाना ब्लाक में 49, पिपराली ब्लॉक में 32, श्रीमाधोपुर क्षेत्र मे 35 व दांता ब्लॉक में 5 जने कोरोना संक्रमित आये हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3 लाख 90 हजार 26 सैम्पल लिए गए। इनमें से 32 हजार 843 कोरोना संक्रमित आए और 31 हजार 68 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 40 हजार 60 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 1844 पॉजिटिव आए है और 36 हजार 72 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। मंगलवार को जिले में 1433 सैम्पल लिए गए। 2140 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।