ताजा खबरसीकर

फरवरी माह तक स्वीकृत 5116 बेरोजगारों को 21671819 रूपये का किया भुगतान

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

सीकर, जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना एक जनवरी 2022 से लागू हो गई है। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत राज्य सरकार के आदेशानुसार स्नातक बेरोजगारों को 4 हजार रूपये एवं महिला, निःशक्त जन बेरोजगारों को 4 हजार 500 रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला रोजगार कार्यालय सीकर द्वारा एक जनवरी 2021 से इस दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 के तहत स्वीकृृत माह फरवरी 2022 तक के 5116 बेरोजगारों को 21671819 रूपये का भुगतान किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि जिले में प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार प्रतिमाह रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा तथा रोजगार मेले की सूचना सभी आशार्थियों को एसएमएस के माध्यम से दे दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button