चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

22 से 29 अगस्त तक जिले में चलाया जाएगा सघन निरीक्षण अभियान

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की वृद्धि में कमी लाने के लिए

झुंझुनू, जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में वृद्धि निरंतर हो रही है। अतः कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की वृद्धि में कमी लाने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिए 22 से 29 अगस्त तक जिले में सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें निरीक्षण करने एवं आवश्यकतानुसार निवारक कार्यवाही करने हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए टीमों का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में चार स्तरीय टीमों का गठन किया गया है। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं अति. जिला पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रथम दल में संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट एवं उपाधीक्षक पुलिस वृत, द्वितीय दल में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थानाधिकारी, तृतीय दल में संबंधित विकास अधिकारी एवं संबंधित थाना का स.उ.नि. तथा चतुर्थ दल में संबंधित आयुक्त/उपाधीक्षक पुलिस, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं सहा. उप निरीक्षक को शामिल किया गया है। उन्होंने सभी दलों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कार्यालय/संस्था/भीड़-भाड़ वाले कार्यस्थल पर कार्मिकों को मास्क लगाना/सामाजिक दूरी बनाना/सार्वजनिक स्थान पर थूकने से रोकने के सम्बन्ध में निरीक्षण कर समझाईश एवं आवश्यक निवारक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। नगरपरिषद/नगरपालिका/बड़े कस्बों में कम से कम दो जगह बेरीकेटिंग लगाई जाकर वाहनों की संघन जांच करने, उक्त अस्थाई बेरीकेिंटग स्थल पर राजस्व विभाग (पटवारी/गिरदावर) नगरपरिषद/ नगरपालिका/ पुलिस/चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा स्क्रीनिंग हेतु मेडिकल विभाग का कर्मचारी नियुक्त करने, बेरीकेटिंग स्थल पर मास्क/सैनेटाईजर एवं अन्य आवश्यक संसाधन उचित मात्र में साथ रखने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button