सीकर, ग्राम पंचायत बाजोर में महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक भी शिविर स्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विधायक पारीक का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक राजेन्द्र पारीक ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजोर, एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कहारों की ढ़ाणी को पट्टे वितरित कर जमीनी हक प्रदान किया गया। महंगाई राहत शिविर में 450 परिवारों को 2200 से ज्यादा गारंटी कार्ड बनाकर लाभार्थियों को वितरित किये गए। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं लाभार्थियों ने राज्य सरकार की योजनाओं एवं महँगाई राहत रजिस्ट्रेशन की पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।
शिविर में पंचायत राज विभाग द्वारा 8 पट्टे, 15 जन्म प्रमाणपत्र , 2 मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 पालनहार प्रमाणपत्र, 1 पेंशन पत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए । महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित गोद भराई (गर्भवती महिला के 8 वें महीने में) व अन्न प्राशन रस्म (बच्चें के जन्म 7 माह) में भाग लेकर महिलाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर राउमावि बाजोर की कक्षा 12वीं कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 4 छात्राओं का सम्मान किया गया तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को 21000 रूपये एवं शेष को 1100 रुपये पारितोषिक स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर विधायक पारीक ने कहा कि राज्य सरकार अपनी मंशा के अनुसार अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। जिस संख्या से ग्रामीण शिविर में पहुंच रहे है उनमें योजनाओं को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। चिरंजीवी योजना , बिजली माफी, फ्री भोजन आदि योजनाएं वरदान साबित हो रही है। ग्राम पंचायत सरपंच संगीता हँसराज लूणा, उप सरपंच, पंचगण एवं उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री की योजनाओं की जानकारी देते हुए संगीता देवी ने अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा आमजन के प्रति संवेदनशील होकर योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर विकास अधिकारी सुरेश पारीक, ब्लॉक सीएमएचओं डॉ. अजित कुमार शर्मा, तहसीलदार अमीलाल मीणा, नरेश कुमार प्रधानाचार्य, हँसराज लूणा, हनुमान मेहरा, हरिसिंह, मुकेश कुमार, भंवर लाल, कुरड़ा पुरी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।