झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

23 साल की असक्षम बेटी को लेकर लगाई जिला कलेक्टर से गुहार

खेतड़ी के बाबूलाल कुमावत ने

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज खेतड़ी के बाबूलाल कुमावत ने पत्नी विमला कुमावत के साथ जिला कलेक्टर रवि जैन के समक्ष उपस्थित होकर अपनी 23 वर्षीय असक्षम बेटी काजल को सहायता दिलवाने के लिए गुहार लगाई। बाबूलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है उनकी एक बेटी है जो कि पिछले ढाई तीन साल से बीमार है। इसकी रीड की हड्डी में परेशानी है जिसके चलते यह चल भी नहीं पाती है और दिमागी रूप से भी यह स्वस्थ नहीं है तथा इसको दिखाई देने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही बेटी के इलाज में अब तक वह अपनी सारी पूंजी लगा चुके हैं। पेशे से मजदूरी करने वाले बाबूलाल कुमावत ने बताया कि सरकार की तरफ से उनको कोई सहायता नहीं मिली है यहां तक की उसका भामाशाह कार्ड भी चालू नहीं किया गया है जिससे कि वह अपनी बेटी का इलाज करवा सके। बाबूलाल कुमावत ने आरोप लगाया कि वह खेतड़ी के एसडीएम के सामने भी पेश होकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। अब थक हार कर आज बाबूलाल कुमावत ने अपनी पत्नी विमला कुमावत व 23 वर्षीय बेटी काजल के साथ जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होकर सहायता करने की गुहार लगाई है। वहीं जिला कलेक्टर ने इस मामले पर संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए काजल का विकलांगता का प्रमाण पत्र तथा भामाशाह कार्ड से इलाज करवाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए हैं।

Related Articles

Back to top button