पालिका प्रशासन पर उठे सवाल
लोसल, मानसून की बारिश होने से किसानों सहित आम लोगों के चेहरे पर भी जरूर खुशी देखने को मिलती है लेकिन लोसल कस्बे में जहां बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं कस्बे के व्यापारियों के चेहरे मायूस नजर आ रहे हैं। और ऐसा हो रहा है केवल और केवल पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते। लोसल में पानी निकासी समस्या को लेकर समय रहते पालिका प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने से यह समस्या लोगों के लिए अब नासूर बन चुकी है। लोसल कस्बे में मुख्य बाजार बालाजी मंदिर, बस स्टैंड, वार्ड संख्या 7, वार्ड संख्या 6, वार्ड संख्या 3,भीराणा चौराहा सहित निचले इलाकों में मानसून की पहली बरसात ने ही लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। गुरुवार शाम को बरसात के बाद कस्बे के बालाजी मंदिर के पास घुटनों तक बरसाती पानी भर गया है जो कस्बे के व्यापारियों के लिए भी परेशानी का सबब बन बनता नजर आया । बालाजी मंदिर के पास स्थित व्यापारियों की दुकानों में बरसाती पानी भर जाने के कारण कई व्यापारियों तो ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर रखे हैं तथा पालिका प्रशासन को दिनभर कोसते रहे। गुरुवार शाम हुई करीब आधे घंटे की हल्की बरसात की वजह से ही कई स्थान जलमग्न हो गए हैं और बालाजी मंदिर के पास तो करीब २४ घंटे बाद भी पानी निकासी नहीं होने के कारण कस्बे वासियों सहित राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि पानी निकासी की समस्या पिछले करीब 20 सालों से बनी हुई है, लेकिन इन 2 सालों में यह पानी निकासी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। पिछले सालों में तो बरसात होने के बाद 1 से 2 घंटे बाद ही पानी निकासी हो जाती थी, लेकिन अब तो तीन-चार दिन तक पानी निकासी नहीं हो पाती है। जिस वजह से सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।