ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

घाटवा में ईरणिया बालाजी कावड़ संघ के 25 सदस्यों ने निकाली कावड़यात्रा

सावन पूर्णिमा पर भी कावड़यात्रा के साथ कलशयात्रा एवं भण्डारे का होगा आयोजन

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] भगवान भोले को समर्पित सावन माह के सातवें सोमवार को समीपवर्ती घाटवा कस्बे के घाटवेश्वर महादेव मंदिर से ग्राम मानजी की ढ़ाणी में स्थित ईरणिया बालाजी धाम मंदिर तक 25 शिवभक्तों द्वारा गाजेबाजे व डीजे की धुन के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई, जहां शिवभक्तों द्वारा शिवमंदिर में कावड़ जल का अभिषेक किया गया। ईरणिया बालाजी कावड़ संघ के अनुसार संघ द्वारा सुबह 09:15 बजे पूजा-अर्चना करने के बाद घाटवेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा शुरू हुई, जो मुख्य मार्ग सीकर रोड़ से बस स्टैंड, तिरुपति बालाजी मंदिर, बालाजी प्याऊ एवं राधाकृष्ण मंदिर मंदिर होते हुए 11:30 बजे बालाजी मंदिर पहुंची। इसके अलावा मंदिर में दोपहर 12:15 बजे से श्रद्धालुओं को भण्डारा प्रसादी वितरण किया गया तथा इस दौरान मंदिर में सत्संग का आयोजन भी हुआ। कावड़यात्रा में कावड़ संघ के पच्चीस सदस्यों में जीवण जांगिड़, सुरेश जांगिड़, रुघाराम, औमप्रकाश, अनिल सैनी, मनोज पारीक, सुभाष पारीक, अनिल पारीक, सुमित पारीक, बाबूलाल पारीक, बनवारी कुमावत, प्रकाश जांगिड़, मोहित जांगिड़, द्वारका जांगिड़, रामेश्वर थोरी, प्रकाश पणिहार, मिठ्ठू पणिहार, बुलेश पणिहार, कृष्णा पणिहार, देवीलाल बगड़िया, संदीप शेषमा, अमित रणवां, रामपाल पारीक, हेमंत जांगिड़ व सुरेंद्र पारीक शामिल हुए।

पूर्णिमा पर होंगे धार्मिक कार्यक्रम

ईरणिया बालाजी मंदिर के पुजारी हीरालाल जांगिड़ ने बताया कि ग्राम मानजी की ढ़ाणी में चारों ओर मंदिर और देवालय है। इसलिए इसे धर्म नगरी के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में सावन की पूर्णिमा के पावन अवसर पर ईरणिया, मानजी की ढ़ाणी व घाटवा ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक आयोजन किए जाएंगे, जिसमें पूर्णिमा पर गुरुवार सुबह 07:15 बजे महिलाओं द्वारा कलशयात्रा निकाली जाएगी, वहीं ईरणिया बालाजी धाम कावड़ संघ द्वारा मानजी की ढ़ाणी के अक्षरधाम बूढ़ा बालाजी से राधाकृष्ण मंदिर होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां 11:15 बजे भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में तैंतीस सौ कलश चढ़ाएं जाएंगे। कार्यक्रम का समापन 31 अगस्त को ईरणिया बालाजी धाम में होगा, जहां दोपहर 12:15 बजे श्रद्धालुओं में भण्डारा व प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button