राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
चूरू, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम अन्तर्गत सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जिले की 254 ग्राम पंचायतों में जल जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि जिले में कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए रिसोर्स एजेन्सी के रुप में आईआईएचएमआर जयपुर का चयन किया गया है। अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामुदायिक सहभागिता से पानी के संकट के बारे में विचार-विमर्श किया जायेगा तथा चेतना रथ एवं ग्रामीण जल मेला के जरिये जनसमुदाय में जागरुकता पैदा की जायेगी। उन्होंने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को ग्राम पंचायत न्यांगल छोटी, धानोठी बड़ी, ढिगारला, गोठ्या बड़ी, गालड़, ख्याली, काकलासर, खारिया कनिराम व चाड़वास में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार 21 अगस्त को भीमसाना, पहाड़सर, भगेला, गुलपुरा, ढंढाल लेखू, धानी बड़ी, पूलासर, खुड़ी एवं ढंढरू भामूवान में कार्यक्रम आयोजित होंगे।