चूरू नगर परिषद द्वारा
चूरू नगर परिषद द्वारा शहरों में प्लास्टिक थैलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की श्रृंखला में गुरूवार को नगर परिषद की टीम ने नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह के निर्देशन में शहर के पुराना बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र एवं धर्म स्तूप के आस-पास लगी सब्जी आदि की दुकानों की आकस्मिक जांच कर करीब 28 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग एवं बिक्री करना कानूनी अपराध है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है, जो नियमित जारी रहेगी। उन्हाेंने आमजन से प्लास्टिक की प्रतिबंधित थैलियों का उपयोग एवं बिक्री नहीं किए जाने की अपील की है। कार्यवाही में सहायक अभियंता दिनेश कुमार, सफाई निरीक्षक राकेश धायल, कनिष्ठ अभियंता आत्माराम प्रजापति एवं सफाई टीम के सदस्य शामिल थे।