चिकित्साताजा खबरसीकर

जिले में 30 नए कोराना पॉजीटिव, दो मृत्यु

Avertisement

92 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 646

सीकर, कोरोना वायरस का खतरा अभी बकरार है और ऐसे में सतर्कता ही बचाव का उपाय है। कोराना वायरस अभी गया नहीं है। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो जनों की मृत्यु हुई है। वहीं 30 नए कोरोना पॉजीटिव केस आए हैं। कोरोना वारयस को हराने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज बेहद जरूरी है। इसलिए वैक्सीन लगाए और इस हथियार के साथ ही कोरोना वायरस का मुकाबला करें। जिले में 646 एक्टिव केस है। वहीं 92 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कूदन ब्लॉक की 89 वर्षीय महिला की सीकर के प्राइवेट अस्पताल में मृत्यु हुई है। उसे सांस लेने में दिक्कत व अन्य गंभीर बीमारियां थी। इसी प्रकार पिपराली ब्लॉक के 72 वर्षीय व्यक्ति भी सीकर के प्राइवेट अस्पताल में हुई है। उसे भी सांस लेने में दिक्कत तथा गंभीर बीमारियां थी।

उन्होंने बताया कि सीकर शहर मंे 2, फतेहपुर ब्लॉक में 10, कूदन क्षेत्र में 4, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 1, नीमकाथाना क्षेत्र में 9, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1 और दांता क्षेत्र में 3 कोरोना वायरस से संक्रमित आए है। उन्होंने बताया कि हैल्थ वर्कर 1, लक्ष्मणात्मक 28 और यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 13 हजार 743 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 109 कोरोना संक्रमित आए और 37 हजार 102 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 63 हजार 778 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 7114 पॉजिटिव आए है और 55 हजार 970 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं तीसरी लहर में अब तक 26 मृत्यु हो चुकी है। मंगलवार को जिलेभर से 658 सैम्पल लिए गए हैं। 694 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।

Related Articles

Back to top button