पीडीएलएड परीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ
झुंझुनू, पी.डी.एल.एड. परीक्षा 2020 के सुचारू संचालन के लिए आज गुरूवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्टे्रट सभागार में किया गया। जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक में 31 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक जिले में होने वाली परीक्षा के संबंध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक के परीक्षा केन्द्रों के समूचित प्रबंधन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं उतर पुस्तिका को केन्द्रों तक पूर्ण सावधानी से पंहुचाने की व्यवस्था की जाए। जिला नोडल अधिकारी घनश्याम दत्त जाट ने परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत करवाया। सह जिला नोडल अधिकारी दिनेश चन्द्र यादव ने बताया कि संग्रहण केन्द्र की स्थापना डाइट झुंझुनू में की गई है। वहीं परीक्षा के संबंध में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किये जाएंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. पितराम सिंह काला, एडीपीसी सुभाष चन्द्र मीना, सीबीईओ हाफीज अली, कालूराम रैगर, ओमप्रकाश वर्मा, प्रमोद आबूसरिया, महेश सिलायच, बबीता ढाका, अजय प्रेमी सहित बडी संख्या में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।