झुंझुनूताजा खबर

3113 विद्यार्थियों के मत हासिल करने के लिए छात्रनेता लगाएंगे एडी चोटी का जोर

खेतड़ी के राजकीय महाविद्यालय में

खेतड़ी [जयंत खाखरा ] छात्रसंघ चुनाव को इन दिना कॉलेज में छात्र राजनिति के समीकरण बनने लगे है। अध्यक्ष प्रत्याशी की दौड़ में शामिल छात्र-छात्राएं गांव-गांव जाकर अपने समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे है। इसके अलावा चुनाव को अपना रूख बदलने के लिए सोशल मिडिया का काफी सहारा लिया जा रहा है। इस बार का चुनाव काफी रोचक होने की संभावना भी जताई जा रही है। कालेज में छात्रों की बजाय इस बार छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण छात्रनेता का फैसल बेहद रोमाचंक दौर में पहुंच सकता है। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेज प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चुनाव को लेकर कॉलेज की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. वंदना चौधरी ने चुनाव संबंधी अधिकारियों की बैठक लेकर उनको अलग-अलग जिम्मेवारिया दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में इस बार 3113 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन दाखिल करवा चुके है वहीं स्नातकोतर में नामांकन चल रहे है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. वंदना चौधरी के अनुसार इस समय 1400 छात्र व 1700 छात्राएं कॉलेज के नए अध्यक्ष चुनाव करेगें। उन्होनें बताया कि बिना प्रवेश पत्र के महाविद्यालय में किसी को प्रवेश नही दिया जाएगा तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागु कर दी गई है। सोमवार को कॉलेज में हुई बैठक में मतदाता सूची प्रकाशन कर 22 अगस्त तक पहचान कार्ड वितरीत किए जाने, मंगलवार को सुबह दस बजे से एक बजे तक मतदाता सूची पर आपति प्राप्त की जाएगी, दो से पांच बजे तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, 22 अगस्त को दस बजे से तीन बजे तक नामाकंन पत्र दाखिल करवाए जाएगें ओर तीन से पांच बजे तक नामकंन पत्रों की जांच व आपतिया ली जाएगी। वहीं 23 अगस्त को वैध नामांकन पाए जाने पर सूचि का प्रकाशन किया जाएगा तथा 27 अगस्त को प्रात आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसके अलावा 28 अगस्त को मतगणना कर छात्रसंघ अध्यक्ष की घोषण पर शपथ दिलाई जाएगी। राजकीय महाविद्यालय में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. गिरधारी लाल सैनी, शिकायत निवारण समिति में उपखंड अधिकारी इंद्राज सिंह, डॉ. हरिराम आलड़िया, वरिष्ठ छात्रा हिमांशी सैनी, नितिन कुमार, अनुशासन समिति में डॉ. रधुवीर सिंह, डॉ. भवानी मल खटीक, डॉ. राजेंद्र एचरा, डॉ. सुशीला घोष, डॉ. सविता मीणा को जिम्मेवारी दी गई है वही निवार्चन टीम में डॉ. राजपाल सिंह, डॉ. चंद्रप्रकाश कुलश्रेष्ठ, डॉ. मनोज शर्मा सदस्य के रूप में मौजूद रहेगें।
-खेतड़ी के अलावा कई थानों की पुलिस व आरएसी का जाब्ता रहेगा सुरक्षा के लिए मुस्तैद
राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। डीएसपी मोहम्मद अयूब ने बताया कि कालेज चुनाव को लेकर खेतड़ी थाने के अलावा खेतड़ीनगर, सिंघाना, बुहाना, पचेरी कलां व डीएसपी ऑफिस के पुलिसकर्मी तैनात किए जाएगें। वहीं पुलिस लाइन व आरएसी का जाब्ता भी लगाया जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार की कोई घटना होने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। लिंगदोह कमेटी के अनुसार कॉलेज परिधी के बाहर बैरीकेटस लगाए जाएगें तथा वाहनों को दूर ही रोका जाएगा। कॉलेज में आने वाले हर विद्यार्थी का प्रवेश पत्र दिखाने का बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button