प्रत्येक महाविद्यालय में 8-8 पदों का होगा सृजन
जयपुर/झुंझुनू, प्रदेश सरकार राज्य के तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्ययोजना के सुचारू व प्रभावी संचालन के लिए प्रदेश के 4 नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में 32 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत की इस स्वीकृति से झुंझुनूं के पिलानी, जोधपुर के मण्डोर, भरतपुर के उच्चैन तथा नागौर के नावां में स्थापित नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में नवीन पद सृजित होंगे। प्रत्येक महाविद्यालय में प्रवक्ता के 4, टैक्निशियन के 2, वरिष्ठ सहायक तथा कनिष्ठ सहायक के 1-1 पद सहित कुल 8 अतिरिक्त पद शामिल हैं। इससे योजना के संचालन संबंधी विभिन्न कार्य सुचारू रूप से हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इन 4 महाविद्यालयों के लिए 156 पदों की सहमति प्रदान की जा चुकी है।