चुरूताजा खबरहादसा

33 केवी लाइन का तार अचानक से टूटा

गनीमत रही की उस समय घर में कोई नहीं था

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] हाईटेंशन लाइन का बिजली तार टूटने से बड़ा हादसा तो टला, लेकिन एक उपभोक्ता को आर्थिक नुकसान का सामना उठाना पड़ा। घटना वार्ड 34 में खेमका बगीची के पास की है। 220 केवी जीएसएस से ऋषिकुल जाने वाली 33 केवी लाइन का तार अचानक टूटकर पवनकुमार फूलभाटी के मकान में जा गिरा। गनीमत यह रही कि उस समय वहां पर कोई नहीं था। तेज आवाज व आग की चिंगारी देख घर व वार्ड के लोग मौके पर पहुंचे तथा डिस्कॉम को घटना की सूचना दी, जिस पर बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई। पार्षद अरविंद इंदौरिया ने बताया कि पूर्व में भी डिस्कॉम को इस समस्या से अवगत करवाया था और आज फिर इस लाइन को दुरूस्त करने की बात कही थी। लेकिन जब तक डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर आते, तब तक उक्त हादसा घटित हो गया। हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से ग्रामीण क्षेत्र के पांच एवं शहरी क्षेत्र के दो जीएसएस बंद है, जिसके चलते हजारों उपभोक्ता परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button