स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह में
चूरू, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 39 लोगों को सोमवार को पुलिस लाइन मैदान में होने वाले स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बृजेंद्र ओला सम्मानित करेंगे। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमित जांगिड़ सरदारशहर, निशा (नुहन्द राजगढ), कोमल सरावगी तारानगर, खुशी सरावगी तारानगर, निशु (रामसरा ताल) राजगढ़ को योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राकेश गागड़वास, मंजिता कांधराण सम्मानित होंगे। इसके अलावा जिला कलक्टर के निजी सहायक दीपक शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, डॉ संदीप कुमार, ओमप्रकाश तंवर, परिचालक राजकुमार शर्मा, तारानगर ईओ अरुण कुमार सोनी, व्याख्याता अमर सिंह कस्वां, एसोसियेट प्रोफेसर डॉ मूलचंद, कनिष्ठ सहायक जनार्दन गहलोत, कनिष्ठ सहायक विकास कुमार व्यास, डॉ मनीराम डूडी, एडीईओ नारायण कुमार, पशुधन सहायक भंवरलाल डूडी, सफाई कर्मचारी सुनील कुमार मीणा, भू अभिलेख निरीक्षक महेंद्र गहलोत, अध्यापक दयापाल सिंह पूनिया, कनिष्ठ सहायक नरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक भागमल सैनी, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, स्काउटर खिराज सिंह भाखर, वैद्य लक्ष्मी नारायण शर्मा, समाजसेवी पवन कुमार पोतदार सरदारशहर, सहायक लेखाधिकारी सैय्यद अंजुम, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार धायल, अध्यापक सुनील कुमार सादपुरा, अध्यापक संदीप नवां, सहायक वनपाल राजेन्द्र सिंह, सुल्तान सिंह राठौड़, भरत सिंह लीलावठी, सीनियर रिपोर्टर अखिलेश दाधीच, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, कम्युनिटी पुलिसिंग सलाहकार मुदित तिवारी को सम्मानित किया जाएगा।