वार्ड नंबर 17 के एक मकान में
सरदारशहर, आबकारी निरोधक दल ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 17 के एक मकान में पर दबिश देकर 42 कार्टन जिसमें 504 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। आबकारी निरोधक दल प्रहराअधिकारी लियाकत अली ने बताया कि आबकारी आयुक्त उदयपुर व राजेंद्र पारीक उपायुक्त आबकारी निरोधक दल उदयपुर के हाल ही में सरदारशहर प्रवास के दौरान दिए निर्देशों की पालना में सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल चूरू के सुरेश शर्मा डीवाईएसपी के आदेशानुसार पंचायती राज चुनाव में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल सरदारशहर द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 17 के ओमप्रकाश पुत्र ख्यालीराम के रिहायशी मकान में दबीस देकर अरूणाचल ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 42 कार्टनों में 504 बोतले बरामद की। जिसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी जा रही है। टीम को देख आरोपी मोके से फरार हो गया। आबकारी पुलिस ने आबकारी अधिनियम क तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।